साबला निकटवर्ती गांव तालोरा के पास घने जंगलों में अचानक आग

0
626

साबला निकटवर्ती गांव तालोरा के पास घने जंगलों में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई राहगीरों ने जंगल में आग को देखकर साबला थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह को दूरभाष से जानकारी दी जिस पर साबला चौकी प्रभारी लाल जी पाटीदार मय कांस्टेबल कन्हैयालाल मौके पर पहुंचे इन्होंने सागवाडा फायर बिग्रेड को फोन किया जिस पर सागवाड़ा से फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची सागवाडा से चालक पमा अहारी ने पूरे खेतो में व्यवस्थित रूप से गाड़ी को लेजाकर खड़ी की इसके बाद फायर बिग्रेड राहुल पाटिदार ने फव्वारे छोड़कर व ग्रामीणों की मदद से आग बुजाई साबला चौकी प्रभारी ने बताया कि आग लगने का कारण महुआ के वृक्ष के नीचे किसी अज्ञात लोगों ने कागजों को इकट्ठा कर आग लगा रखी थी जिस पर आग उड़कर जंगलों में जा पहुंची जिससे आग ने भयानक रूप ले लिया मौके पर तालोरा से भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे गए जिन्होंने आग पर काबू पानी में कोशिश की इसके अलावा जंगल के पास ही भारी संख्या में किसानों की गेहूं की फसल कटी हुई पड़ी हुई थी जो जलने में नाकाम रही लोगों ने इनकी फसल बचा ली नहीं तो लाखों की फसल जलकर राख हो सकती थी मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

જવાબ છોડો

Please enter your comment!
Please enter your name here